 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | मेथिल ऐमीन का क्वथनांक `(-7.5^(@)C)` मेथिल ऐलकोहॉल `(60^(@)C)` से कम होता है जबकि दोनों में हाइड्रोजन बंध होता है। समझाइए। या ऐथिल ऐमीन का क्वथनांक एथिल ऐल्कोहॉल से कम होता है। समझाइए। | 
| Answer» मेथिल ऐमीन तथा मेथिल ऐलकोहॉल के क्वथनांक में अंतर हाइड्रोजन बंध की क्षमता पर निभ्रर करता है। नाइट्रोजन परमाणु की अपेक्षा ऑक्सीजन परमाणु की विद्युत-ऋणात्मकता अधिक होती है जिसके कारण मेथिल ऐल्कोहॉल में शक्तिशाली हाइड्रोजन बंध होता है। फलस्वरूप मेथिल ऐलकोहॉल का क्वथनांक अधिक होता है। | |