1.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGN) की जानकारी दीजिए ।

Answer»

MGNREGA का परिचय निम्नानुसार है :

  1. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट 2 अक्टूबर, 2009 से अमल में आयी ।
  2. फरवरी, 2006 से शुरू की गयी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी कानून (NREGA) को इसमें शामिल कर दिया । अथवा NREGA का MGNREGA कर दिया गया ।
  3. MGNREGA को सफल बनाने के लिए 2 फरवरी को रोजगार दिन के रूप में घोषित किया गया ।
  4. इस योजना में ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक व्यक्ति को 100 दिन की रोजगार देने की गारंटी दी जाती है ।
  5. इस योजना में 1/3 भाग स्त्रियों को आरक्षण दिया जाता है ।
  6. इस कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों को शारीरिक श्रम द्वारा निश्चित किये न्यूनतम वेतन की व्यवस्था की जाती है ।
  7. इस कार्यक्रम में श्रमिकों को सात दिन में उनका पारश्रमिक दे दिया जाता है ।
  8. इस कार्यक्रम में श्रमिक को उसके निवासस्थान के 5 किलोमीटर की त्रिज्या में रोजगार दिया जाता है ।
  9. यदि श्रमिक को इस अंतर से अधिक दूर रोजगार दिया जाये तो 10% अधिक रोजगार दिया जाता है ।
  10. इस योजना में पंजीकृत मजदूरों को जोबकार्ड दिया जाता है । जिसकी अवधि 5 वर्ष की होती है ।
  11. जोबकार्ड धारक को 15 दिनों तक काम न मिले तो उसे निश्चित किया हआ बेरोजगारी भत्था दिया जाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions