InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
मित्र को अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए एक पत्र लिखिए |
|
Answer» प्रिये मित्र, में तुम्हारा मित्र सूर्यांश सिंह। में कछा नौ में आ गया हूं। मेरी पढ़ाई से परिवार के लोग बहुत चिंतित है और नौ की पढ़ाई तुम तो जानते ही हो कि कठिन होती है और में बहुत व्यस्त रहता हूं इसलिए में तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ सकुगा। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से तुम्हे अभी से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। अपने परिवार को मेरी तरफ से नमस्कार बोलना और हमे कभी मत भूलना। धन्यवाद। तुम्हारा मित्र, सूर्यांश सिंह |
|