InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
' MTIS Roll no Student's Name.... Class-10* (5) MOTHER TEACHER INTERNATIONAL SCHOOL, HANDIAYA ICSE AFFILIATED, NEW DELHI (PU160) Session-2021- 2022 (Unit-1 Exam) M.M-30 Subject-Hindi खंड क (अपठित गद्यांश) 1. नीचे लिखे गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखें । तुम्हें क्या करना चाहिए किसका ठीक-ठाक उत्तर तुम ही को देना होगा। दूसरा कोई नहीं दे सकता कैसा भी विश्वासपात्र मित्र हो, तुम्हारे इस काम को वह अपने ऊपर नहीं ले जा सकता हम अनुभवी लोगों की बातों को आदर के साथ सुने बुद्धिमान ओं की सलाह को कृतज्ञता पूर्वक माने पर इस बात को निश्चिंत समझ कर कि हमारे कामों से ही हमारी रक्षा एवं हमारा पतन होगा हमें अपने विचार और निर्णय की स्वतंत्रता को दृढ़ता पूर्वक बनाए रखना चाहिए जिस पुरुष की दृष्टि सदा नीति रहती है उसका सिर कभी ऊपर ना होगा! नीति दृष्टि रखने से यद्यपि रास्ते पर रहेंगे पर इस बात को ना देखेंगे कि यह रास्ता कहां ले जाता है |किस की स्वतंत्रता का मतलब चेष्टा की कठोरता या प्रकृति की उग्रता नहीं है अपने व्यवहार में कोमल रहो मन को कभी मरा हुआ ना रखो जो मनुष्य अपना लक्ष्य जितना ही ऊपर रखता है उतना ही उसका तीर ऊपर जाता है। संसार में ऐसे ऐसे दृढ़ चित् मनुष्य हो गए हैं जिन्होंने मरते दम तक सत्य की टेक नहीं छोड़ी अपनी आत्मा के विरुद्ध कोई काम नहीं किया राजा हरिश्चंद्र के ऊपर इतनी इतनी भी विपत्तियों आई पर उन्होंने अपना सत्य नहीं छोड़ा उनकी प्रतिज्ञा यही रही चंद तरे सूरज तरे तरे जगत वयवहार प्रश्न 1. इस अनुच्छेद का उपयुक्त शीर्षक दीजिए ! 2. मनुष्य को अपने निर्णय किस आधार पर लेना चाहिए ! 3. मन को मरा हुआ रखने का क्या अर्थ है ? 4. राजा हरिश्चंद्र की क्या प्रतिज्ञा रही? 5.स्वतंत्रता का विलोम क्या होगा ? . |
|
Answer» What is this L didn't UNDERSTAND |
|