1.

मुख्य रोजनामचा अर्थात् क्या ? उसे समझाकर उदाहरण दीजिए ।

Answer»

जिन व्यवहारों को अन्य सहायक बहियों में लेखा न किया जाता हो ऐसे व्यवहारों का जिस सहायक बही में लेखा किया जाता है उसे मुख्य रोजनामचा कहेंगे ।

अर्थात् जिन व्यवहारों का लेखा खरीदबही, बिक्रीबही, खरीद वापसी बही, बिक्री वापसी बही, रोकड़बही, लघुरोकड़बही, लेनी हंडीबही या देनी हुंडीबही में न हो, उन व्यवहारों का लेखा मुख्य रोजनामचा में किया जाता है । मुख्य रोजनामचा का स्वरूप रोजनामचा लिखने के लिए तैयार किए गये नमूने के जैसा ही होता है ।

उदा. – रु. 10,000 का फर्निचर अनुशील को बेचा । इस व्यवहार में संपत्ति का उधार विक्रय किया गया है, जो उपरोक्त सहायक बहीयों में से किसी भी सहायक बही में लिखी नहीं जायेगी । ऐसे धंधाकीय व्यवहार मुख्य रोजनामचा में लिखे जाते है ।



Discussion

No Comment Found