1.

नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिट लिमिटेड

Answer»

NSDL अर्थात् National Securities Depository Limited का संक्षिप्त रूप है । यह कम्पनी कानून अन्तर्गत स्थापित सार्वजनिक कम्पनी है । इनका पंजियन सेबी में 1996 में हुआ था । NSDL की स्थापना नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और कई वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से की गई है । यह कम्पनी कानून द्वारा निर्मित सार्वजनिक कम्पनी होने से इनका संचालन संचालक मण्डल (Board of Directors) द्वारा होता है | NSDL अपने कार्य अपने द्वारा नियुक्त डिपोजिटरी पार्टिसिपन्ट द्वारा कराती है । फीस की वसूली डिपोजिटरी पार्टिसिपन्ट के पास से करते है, न कि निवेशक ग्राहकों के पास से । निवेशक फीस के रूप में NSDL को प्रत्यक्ष रूप से कोई खर्च चकाया नहीं जाता । डिपोजिटरी पार्टिसिपन्ट ग्राहक/निवेशक के पास से फीस के रूप में रकम वसूल करती है । यह संस्था डिमटिरियालाइजेशन, रिमटिरियलाइजेशन, इलेक्ट्रोनिक रूप से सौदों का निपटारा, अधिकार के शेयर और बोनस शेयर ग्राहक के खाते में जमा करना, ग्राहक का खाता स्थगित करना इत्यादि सेवाएँ ऑन लाईन प्रदान करती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions