InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(ङ) सम्राट ने सौदागर को किस पदवी पर बैठाया? |
|
Answer» ¿ सम्राट ने सौदागर को किस पदवी पर बैठाया ? ➲ सम्राट ने सौदागर को मंत्री की पदवी पर बैठायापाठ ‘बुद्धि और भाग्य’ के कुछ अन्य प्रश्न... ¿ इस पाठ में किसके बीच तू-तू मैं-मैं हुई ? ➲ इस पाठ में बुद्धि और भाग्य के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। ¿ बुद्धि एक दर्शक की तरह दूर जाकर क्यों खड़ी हो गई। ➲ बुद्धि एक दर्शक की तरह दूर जाकर इसलिए खड़ी हो गई क्योंकि वह देखना चाहती थी कि भाग्य अपनी कौन सी चाल चलता है। ¿ गड़रिये को खड़ाऊँ किसने दी ? ➲ गड़रिये को खड़ाऊँ भाग्य ने दी। ¿ सौदागर ने भारत सम्राट किसे बताया ? ➲ सौदागर ने भारत सम्राट गडरिया को बताया। ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|