1.

नीचे दिए गए अपठित गद्यांश को ध्यान से पढे तत्पश्चात प्रश्न केउत्तर दीजिए:अंग्रेजीसरकार ने जनता को कुचलने के लिए दमनकारी केंद्रीय असेंबली में पेशकिया देश ने एक स्वर में उसका विरोध किया । भगत सिंह और बटुकेश्वर दत नेअसेंबली में बम फेंके और जानबूझकर वही गिरफ्तार हो गए। उसके बाद चंद्रशेखरआजाद के और भी साथी गिरफ्तार हो गए । तब दल के पुनर्गठन और उसे आगेबढ़ाने की ज़िम्मेदारी अकेले आजाद के कंधों पर आ गई। इसके लिए उन्हें प्रयागजाना पड़ा। एक दिन वह अल्फ्रेड पार्क में बैठेहुएथे | एक विश्वासघाती द्वारासूचना देने पर एकाएक अंग्रेज सिपाहियों का एक बड़ा दल वहां आपहुंचा। चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेज सरकार के हाथ आने से कहीं अच्छा अपने देशके लिए शहीद होना समझा ।1. अंग्रेज सरकार ने क्या पेश किया?2. दमनकारी बिल पेश करने का क्या परिणाम निकला?​

Answer»

Answer:

1.अंग्रेजी सरकार ने जनता को कुचलने के लिए दमनकारी केंद्रीय असेबली में पेश किए।



Discussion

No Comment Found