InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
नीचे दिये गये गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए |नारायणपुर नामक गाँव में रामय्या नामक एक किसान रहता था। वह अपने खेत की खुदाई करते समय एक बहुत बडा ‘देग’ मिला। वह देग इतना बड़ा था कि उसमें एक साथ सौ लोगों के लिए चावल पकाये जा सकते थे। किसान के लिए वह देग बेकार था। उसने देग को एक तरफ रख दिया और दोबारा खुदाई में जुट गया।1. रामय्या कहाँ रहता था?A) रामापुरB) नारायणपुरC) अनंतपुरD) रमापुर2. उसे क्या मिला?A) बडा देगB) छोटा देगC) मटकाD) टोकरी3. उसमें एक साथ कितने लोगों के लिए चावल पकाये जा सकते थे?A) बीसA) बीसB) पचासC) सौD) हज़ार4. किसान के लिए वह देग कैसा था?A) उपयोगीB) अनोखाC) महँगाD) बेकार5. किसान ने देग को क्या किया?A) बेच डालाB) एक तरफ़ रख दियाC) फिर मिट्टी में रख दियाD) घर भेजा |
Answer»
|
|