1.

नीचे लिखे विषयों पर लगभग ६० शब्दों में टिप्पणी लिखिए। लेखक और पुस्तक विक्रेता।

Answer» ` " " `लेखक और पुस्तक विक्रेता
एक बार लेखक ने एक नई पुस्तक खरीद ली । जब दूसरे दिन उन्हें उस पुस्तक की जरुरत महसूस हुई, तब उन्हें वह पुस्तक नहीं मिली। अक्सर अपनी वस्तुएँ खोने के आदि होने से लेखक को खोई हुई वस्तुएँ की खोज करनी पड़ती ।
पुस्तक के बारे में भी वही हाल हुआ। उस पुस्तक की खोज के दौरान उन्हें अपने घर का सारा सामान उलट-पलट करनी पड़ा। स्याही की दावतें पलट गईं, दवा की शीशियाँ फुट गईं, नई-पुरानी चिट्ठियों को उन्होंने एक साथ मिला दिया । पुस्तकों को पेटियों में कपड़े और कपड़ों की पेटियों में पुस्तके डाल दीं । इतनी खोज करके और सामान को उलट-पलट करने के बावजूद भी लेखक को अपनी जरुरत वाली किताब न मिल सकी। यह खोज उन्होंने दोबारा की। घर पर उधम मचा दिया और निराश होकर एक बार फिर से उसी पुस्तक विक्रेता के पास नई पुस्तक खरीने जा पहुँचे । तब पुस्तक विक्रेता ने आश्चर्यचकित होकर उनसे कहा, ' वाह ! आप भी बड़े विचित्र जीव हैं। कल पुस्तक ली थी, दाम दिए और पुस्तक यहीं छोड़कर चलते बने।'
इस प्रकार लेखक को पुस्तक विक्रेता ने उनके भुलक्कड़ स्वभाव का अहसास दिलाया ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions