1.

नीचे लिखी भावनाएँ कब या कहाँ महसूस होती हैं?(क) छटपटाहट अधीरता – कहीं जाने की जल्दी हो और जाना संभव न हो जैसे- स्कूल की छुट्टी में अभी काफ़ी देर हो, पर घर पर ऐसा कोई मेहमान आने वाला हो जिसे तुम बहुत पसंद करते हो। इच्छा – किसी चीज़ को पाने की इच्छा हो पर वह तुरंत न मिल सकती हो, जैसे भूख लगी हो पर खाना तैयार न हो। संदेश– हम कोई संदेश देना चाह रहे हों पर दूसरे समझ न पा रहे हों, जैसे शिक्षक से कहना हो कि घंटी बज गई है, अब पढ़ाना बंद करें, पर उन्हें घंटी सुनाई न दी हो।इनमें से कौन-सा अर्थ या संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है?(ख) घबराहटहमें जब किसी बात की आशंका हो तो घबरहाट महसूस होती है। जैसे–(क) अँधेरा होने वाला हो और हम घर से काफ़ी दूर हों या अकेले हों।(ख) समय कम हो और हमें कोई काम पूरा कर लेना हो– जैसे परीक्षा में देखा जाता है।(ग) यह डर हो कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है।जैसे – पापा को मालूम चल गया हो कि काँच का गिलास तुमसे टूटा है।

Answer»

नीचे लिखी भावनाएँ कब या कहाँ महसूस होती हैं?



(क) छटपटाहट




  • अधीरता – कहीं जाने की जल्दी हो और जाना संभव न हो जैसे- स्कूल की छुट्टी में अभी काफ़ी देर हो, पर घर पर ऐसा कोई मेहमान आने वाला हो जिसे तुम बहुत पसंद करते हो।

  • इच्छा – किसी चीज़ को पाने की इच्छा हो पर वह तुरंत न मिल सकती हो, जैसे भूख लगी हो पर खाना तैयार न हो।

  • संदेश– हम कोई संदेश देना चाह रहे हों पर दूसरे समझ न पा रहे हों, जैसे शिक्षक से कहना हो कि घंटी बज गई है, अब पढ़ाना बंद करें, पर उन्हें घंटी सुनाई न दी हो।



इनमें से कौन-सा अर्थ या संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है?



(ख) घबराहट



हमें जब किसी बात की आशंका हो तो घबरहाट महसूस होती है। जैसे–



(क) अँधेरा होने वाला हो और हम घर से काफ़ी दूर हों या अकेले हों।



(ख) समय कम हो और हमें कोई काम पूरा कर लेना हो– जैसे परीक्षा में देखा जाता है।



(ग) यह डर हो कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है।



जैसे – पापा को मालूम चल गया हो कि काँच का गिलास तुमसे टूटा है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions