InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
नीम और पीपल के वृक्ष के बीच संवाद |
|
Answer» पेड़- अरे भाई नीम! क्या हालचाल हैं?नीम का पेड़- सब ठीक है। तुम अपना हाल बताओ?पीपल- आजकल मौसम ही ऐसा है कि मेरे सारे पत्ते सूखकर गिरने लगे हैं।नीम- हाँ, यह तो ठीक कहा। मेरा भी यही हाल है।पीपल- लेकिन तुम तो लोगों की बहुत सहायता भी करते हो। उनके अनेक रोगों की दवा के लिए तुम्हारा ही उपयोग किया जाता है।नीम- हाँ, मैं सबके बहुत काम आता हूँ।पीपल- फिर तो अगर तुम सूख जाओगे तो लोगों को बहुत तकलीफ होगी। नीम- तुम ठीक कह रहे हो। लेकिन इस मौसम के आगे हम कुछ नहीं कर सकते हैं। पीपल- कोई बात नहीं। जल्दी ही बरसात होगी और हम फिर से हरे हो जाएँगे। |
|