InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निकिल ऑक्साइड के विश्लेषण के अनुसार इसका अणुसूत्र `Ni_(0.98)O_(1.00)` है | `Ni^(2+)` तथा `Ni^(2+)` आयनों कि प्रतिशत मात्रा की गणना कीजिये | |
|
Answer» अणुसूत्र `Ni_(0.98)O_(1.00)` यह इंगित करता है कि Ni के 98 परमाणु ऑक्सीजन के 100 परमाणुओं के साथ उपस्थित है | माना कि `Ni^(2+)` के रूप में उपस्थित परमाणुओं कि संख्या `=x therefore" "Ni^(3+)` के रूप में उपस्थित Ni परमाणुओं कि संख्या `=98-x` चूँकि निकिल ऑक्साइड विधुत उदासीन होता है इसलिए `x Ni^(2+)` आयनों तथा `(98-x) Ni^(3+)` आयनों पर उपस्थित कुल आवेश `100 O^(2-)` आयनों पर उपस्थित आवेश के बराबर होना चाहिए | अतएव, `x xx(2)+(98-x)xx3=100xx2` `"या "2x+294-3x=200` `"या "x=94` `therefore" "Ni^(2+)` आयनों कि प्रतिशतता `=(94)/(98)xx100=95.9 approx 96%` `"तथा "Ni^(3+)` आयनों कि प्रतिशतता `=(98-94)/(98)xx100=4.08 approx 4.0%` |
|