1.

निम्लिखित अभिक्रिया में आप कौन-सी सूचनाएं प्राप्त कर सकते है? `(CN)_(2)(g)+2OH^(-)(aq)to CN^(-)(aq)+CNO^(-)(aq)+H_(2)O(l)1`

Answer» (i) `(CN)_(2)` इस अभिक्रिया में `CN^(-)` आयन में अपचयित तथा `CNO^(-)` आयन में ऑक्सीकृत होता है। अतः यह एक असमानुपातन (disproportionation) अभिक्रिया है।
(ii) यह अभिक्रिया क्षारीय माध्य में हो रही है।
(ii) `(CN)_(2)` में न की ऑक्सीकरण संख्या `-3` से `CN^(-)` में `-2` तक बढ़ती है तथा `CNO^(-)` में `-5` तक घटती है।
(iv) यह अभिक्रिया एक रेडॉक्स अभिक्रिया का उदाहरण है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions