InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।अब्दुल हमीद एक दिन अपने पिता के साथ दुकान में बैठा था। उसके गाँव का एक सिपाही कपडे सिलवाने उसकी दुकान पर आ पहुँचा। अब्दुल हमीद फौज की वरदी पहने उस सैनिक को देखता रहा। उसके पिता खाना खाने घर चले गये तो अब्दुल हमीद ने कहा : “भैया ! तुम तो इस वरदी में बहुत अच्छे लग रहे हो।”1. अब्दुल हमीद किसके साथ दुकान में बैठा था?A) माता के साथB) दोस्त के साथC) भाई के साथD) पिता के साथ2. सिपाही दुकान पर क्यों पहुँचा?A) कपडे सिलवानेB) कपडे बेचनेC) हमीद को देखनेD) उसके पिता से मिलने3. अब्दुल हमीद किसे देखता रहा?A) पिता कोB) कपडे कोC) लोगों कोD) फौजी वरदी पहने सैनिक को4. पिता घर क्यों चले गये?A) खाना खाने के लिएB) सोने के लिएC) आराम करने के लिएD) पत्नी से मिलने के लिए5. “सैनिक” शब्द में प्रत्यय क्या है?A) सेB) निकC) इकD) सैनि |
Answer»
|
|