1.

निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।आज से लगभग 500 वर्ष पहले की बात थी। इटली के जेनेवा नगर में कोलंबस का जन्म हुआ था। बडा होने पर कोलंबस समुद्र – तट पर जाने लगा। वह घंटों समुद्र और समुद्र में चलती नावों को देखा करता था। वह सोचता था कि किसी नौका में बैठकर दूर – दूर तक समुद्र में घूम सकता तो कितना अच्छा होता?1. कितने वर्ष पहले की बात थी?A) 300B) 400C) 500D) 6002. कोलंबस का जन्म कहाँ हुआ था?A) जेनेवा मेंB) फ्रांस मेंC) जापान मेंD) चीन में3. बडा होने पर कोलंबस कहाँ जाने लगा?A) नदी के पासB) तालाब के पासC) हवाई अड्डे के पासD) समुद्र तट पर4. वह घंटों तक किसे देखा करता था?A) लोगों कोB) नावों कोC) मछुआरों कोD) लहरों को5. समुद्र शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।A) लहरB) पानीC) सागरD) नदी

Answer»
  1. C) 500
  2. A) जेनेवा में
  3. D) समुद्र तट पर
  4. B) नावों को
  5. C) सागर


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions