InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए |सालारजंग वस्तु संग्रहालय का अपना विशेष स्थान है। एक व्यक्ति द्वारा संग्रह की गयी कलात्मक | वस्तुओं का यह भण्डार संसार में सबसे बड़ा है। नवाब यूसुफ अली खाँ ने संसार भर से कलात्मक वस्तुओं को इसमें संगृहीत किया। अब यह संग्रहालय केन्द्रीय सरकार के अधीन है। इसमें हीरे, जवाहरात, रत्न, मणियों से ज़डे तलवार, आभूषण आदि हैं। संगमरमर की कुछ प्रतिमाएँ भी हैं जो किसी दूसरे संग्रहालय में नहीं मिलती।1. संसार में सब से बड़ा संग्रहालय जो एक व्यक्ति द्वारा संग्रहीत की गयी है, वह क्या है?A) सालारजंग वस्तु संग्रहालयB) विक्टोरिया संग्रहालयC) अली संग्रहालयD) नवाब संग्रहालय2. किस संग्रहालय का अपना विशेष स्थान है?A) विक्टोरिया संग्रहालयB) नवाब संग्रहालयC) सालारजंग वस्तु संग्रहालयD) B & C3. सालारजंग संग्रहालय अब किस सरकार के अधीन में हैं?A) प्रांतीय सरकारB) जातीय सरकारC) राष्ट्र सरकारD) केंद्रीय सरकार4. संसार भर के कलात्मक वस्तुओं को किसने सालारजंग वस्तु संग्रहालय में संग्रहीत किया ?( )A) सालारजंग नेB) यूसुफ़ नेC) नवाब यूसुफ़ अली खाँD) नवाब खाँ5. उपर्युक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक निकालिए।A) सालारजंग वस्तु संग्रहालयB) म्यूज़ियमC) हीरे, जवाहरातD) तलवार, आभूषण | 
                            
                                   
Answer» 
  | 
                            |