InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए |वल्लभ नाम का एक बालक था। वह गुजरात प्रांत के एक छोटे से गाँव में रहता था। उसे पढ़ने का | बहुत शौक था। पाठशाला गाँव से काफी दूर थी। बच्चों को पाठशाला जाने के लिए ऊबड - खाबड रास्ता तय करना पड़ता था । एक दिन वल्लभ अपने साथियों के साथ पाठशाला जाते समय अचानक उसके पैर में रास्ते का पत्थर लगा। पैर के अंगूठे से खून बहने लगा।1. बालक का नाम क्या था?A) गौरवB) वल्लभC) प्रशांतD) कुमार2. वह कहाँ रहता था?A) मध्यप्रशB) तेलंगाणाC) गुजरातD) अहमदाबाद3. पाठशाला कहाँ थी?A) गाँव मेंB) गाँव के पासC) दूसरे गाँव मेंD) गाँव से दूर4. बच्चों को पाठशाला जाने के लिए क्या तय करना पड़ता था?A) सही रास्ताB) ऊबड - खाबड रास्ताC) कांटों का रास्ताD) पहाडीरास्ता5. वल्लभ पाठशाला जाते समय अचानक क्या हुआ?A) पैर में रास्ते का पत्थर लगाB) पैर फिसल गयाC) अध्यापक से मिलाD) प्यास लगी | 
                            
                                   
Answer» 
  | 
                            |