InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।देश को स्वाधीनता मिल जाने से यह नहीं समझना चाहिए कि अब देशभक्ति की आवश्यकता नहीं रही या अब देशभक्तों को करने के लिए कुछ कार्य शेष नहीं हैं। वस्तुत: ऐसा समय कभी नहीं आ सकता, जब कि देशभक्त को करने के लिए कुछ शेष न रहे। क्योंकि देशभक्ति का कार्य केवल विदेशी शासन या आक्रमण के विरुद्ध लड़ना ही नहीं है, अपितु देश की दशा सुधारने के लिए अशिक्षा, गरीबी और सामाजिक विषमता के विरुद्ध लड़ना भी है। सभी देशों में सदा कुछ न कुछ त्रुटियाँ और अभाव अवश्य होते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए देशभक्त कार्य कर सकता है।1. देश की दशा सुधारने के लिए किसके विरुद्ध लडना है?A) गरीबी और सामाजिक विषमता के विरुद्धB) जाति - पाँति के विरुद्धC) हिंसा के विरुद्धD) इन सबके विरुद्ध2. देश को स्वाधीनता मिल जाने से क्या नहीं समझना चाहिए?A) आंदोलन चलाने की आवश्यकता नहींB) देश भक्ति की आवश्यकता नहींC) विद्रोह करने की आवश्यकता नहींD) ये सब3. अशिक्षा, गरीबी और सामाजिक विषमता के विरुद्ध लड़ना किसका कार्य है?A) सैनिकों काB) वैमानिक दलों काC) देश भक्त काD) इन सबका4. देश भक्त किन्हें दूर करने के लिए कार्य करता है?A) त्रुटियाँ एवं अभावB) आंदोलनC) क्रांतिD) हिंसा5. उपर्युक्त अनुच्छेद के लिए उपयुक्त शीर्षक चुनिए।A) देश की स्वाधीनताB) देश भक्त के कार्यC) देश प्रेमD) देश द्रोह |
Answer»
|
|