InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।प्रिया, घबराओ नहीं। इस मुद्रिका पर मेरे नाम के जितने अक्षर हैं उतने ही दिनों में मेरे कर्मचारी आकर तुम्हें अंतःपुर में पहुँचाएँगे। मुद्रिका देखते ही मैं भी तुम्हें पहचान सकूँगा। दुष्यंत चला गया और फिर उसने गर्भवती शकुन्तला की सुध नहीं ली। शकुन्तला प्रिय वियोग से व्याकुल होकर अपनी सुधबुध खो गयी। दुर्दैव से एक दिन क्रोधी दुर्वासा का आगमन हुआ और उन्हें आतिथ्य देने में शकुन्तला दत्तचित नहीं हो सकी। क्रोध में आकर दुर्वासा बोले – जिस प्रेमी के ध्यान में पड़कर तुम कर्तव्य भूल गयी हो, वह तुम्हें भूल जाएगा। शकुन्तला को इस कठोर वचन की भी सुध न रही। उस समय कण्व सोमतीर्थ गये हुए थे। उनको तो यह वृत्तान्त बिलकुल ज्ञात न था ।प्रश्न :1. प्रिय वियोग से व्याकुल होकर कौन अपनी सुधबुध खो गयी थी?A) दुष्यंतB) शकुंतलाC) रेणुकाD) जानकी2. शकुंतला का प्रिय कौन है?A) दुष्यंतB) विश्वामित्र.C) कण्वD) वशिष्ठ3. दुर्देव से एक दिन शकुंतला के पास किनका आगमन हुआ ?A) विश्वामित्रB) वशिष्ठC) दुर्वासD) दुष्यंत4. उस समय कण्व कहाँ गये थे?A) तिरुपतिB) उज्जैयनीC) भद्राचलमD) सोमतीर्थ5. यह वृत्तांत किन्हें बिलकुल ज्ञात न था?A) दुर्वासB) कण्वC) दुष्यंतD) वशिष्ठ |
Answer»
|
|