1.

निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए। वर्ष 2014 के भारत रत्न पुरस्कार श्री मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल | बिहारी वाजपेयी को देने की घोषणा की गयी। 25 दिसंबर 1861 को जन्मे मदन मोहन मालवीय भारत के असाधारण एवं श्रेष्ठ सपूत थे। मालवीय जी की अनेक उपलब्धियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण | बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना थी। मालवीय जी ने बनारस के तत्कालीन महाराजा श्री प्रभु नारायण सिंह जी की मदद से सन् 1904 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव किया।प्रश्न:1. वर्ष 2014 के भारत रत्न पुरस्कार किनको प्राप्त हुए?A) मालवीय जी और वाजपेय जी कोB) मालवीय जी और अडवानी जी कोC) वाजपेयीजी और नेहरू जी कोD) गाँधीजी और वाजपेयी जी को2. मालवीय जी का जन्म कब हुआ?A) 25 दिसंबर 1864 कोB) 25 दिसंबर 1961 कोC) 25 दिसंबर 1761 कोD) 25 दिसंबर 1861 को3. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना किसने की?A) वाजपेयी जीB) मालवीय जीC) राजेन्द्र प्रसादD) नेहरू जी4. उस समय बनारस के तत्कालीन महाराजा कौन थे?A) मालवीय जीB) रंजित सिंह जीC) श्री प्रभु नारायण सिंहजीD) सायाजी रावजी5. ‘सपूत’ शब्द का विलोम शब्द क्या है?A) कुपूतB) सुपुत्रC) अनपूतD) परिपूत

Answer»
  1. A) मालवीय जी और वाजपेय जी को
  2. D) 25 दिसंबर 1861 को
  3. B) मालवीय जी
  4. C) श्री प्रभु नारायण सिंहजी
  5. A) कुपूत


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions