InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निम्न लिखित पद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।युधिष्ठिर ने कहा – “यक्षराज ! मैंने जो नकुल को जीवित करवाना चाहा, वह सिर्फ इसी कारण कि माता कुंती का बचा हुआ एक पुत्र मैं हूँ, मैं चाहता हूँ कि माता माद्री का भी एक पुत्र जीवित हो उठे। अतः आप कृपा करके नकुल को जीवित कर दें।” युधिष्ठिर के धर्म स्वभाव से यक्ष अत्यंत संतुष्ट हुए और उन्होंने ‘वर’ देते हुए यह कहा, “पक्षपात से रहित मेरे प्यारे पुत्र ! तुम्हारे चारों ही भाई जीवित हों।”प्रश्न :1. युधिष्ठिर किसे जीवित करना चाहा?2. नकुल किसका पुत्र है?3. युधिष्ठिर के धर्म स्वभाव से कौन अत्यंत संतुष्ट हुये?4. यक्ष ने क्या वर दिया?5. उपर्युक्त गद्यांश किस पाठ से दिया गया है? | 
                            
                                   
Answer» 
  | 
                            |