1.

निम्न समीकरण को अम्लीय माध्यम में आयन-इलेक्ट्रान विधि से सन्तुलित कीजिए- `NO_(3)^(-)+H_(2)Soverset(H^(+))rarr HSO_(4)^(-)+NH_(4)^(+)`

Answer» (1) सबसे पहले ऑक्सीकरण व अपचयन अर्द्ध-अभिक्रयाएँ लिखते है।
`S^(2-) to S^(6+)+8e` (ऑक्सीकरण अर्द्ध -अभिक्रिया)
`8e^(-)+N^(5+) to N^(3-)` (अपचयन अर्द्ध -अभिक्रिया)
(2) दोनों समीकरणों को मिलाने पर
`N^(5+)+S^(2-) to S^(6+)+N^(3-)`
अथवा `NO_(3)^(-)+H_(2)S to NH_(4)^(-) +HSO_(4)^(-)`
(3) H तथा O के अतिरिक्त सभी परमाणु संतुलित है। H तथा O को संतुलित करने के लिए जिस ओर P की कमी है, `H_(2)O` जोड़ते है तथा चूँकि अभिक्रिया अम्लीय माध्यम में हो रही है, अतः दूसरी ओर `H^(+)` जोड़ते है।
अतः बायीं ओर `H_(2)O` तथा दायी ओर ` H^(+)` जोड़ने पर
(4) अब दोनों ओर के आवेशों को `H^(+)` लिखकर बराबर करने पर
`NO_(3)^(-)+H_(2)O+S+H_(2)O+3H^(+) to NH_(4)^(+)+HSO_(4)^(-)+2H^(+)`
अथवा `NO_(3)^(-)+H_(2)S+H_(2)O+H to NH_(4)^(+)+HSO_(4)^(-)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions