InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्न स्थितियों में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार बताइए - (a) किसी कार का अग्र-दीप (हैड-लाईट) (b) किसी वाहन का पार्श्व /पश्च-दृश्य दर्पण (c) सौर भटटी अपने उत्तल की कारण सहित पुष्टि कीजिए।A. अवतल दर्पणB. उत्तल दर्पणC. अवतल दर्पणD. |
|
Answer» (a) जब कार का अग्र-दीप अवतल दर्पण के फोकस पर रखा जाता है, तो परावर्तन के पश्चात प्रकाश एक समान्तर कारण पुँज के रूप में आगे बढ़ता है, तो यह रात के अंधकार में हमें काफी दुरी तक वस्तुओं को देखने में सहायता करता है। (b) उत्तल दर्पण सदैव सीधा व आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है। यह वस्तु का काफी छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है, जिसके कारण इसका दृष्टि-क्षेत्र बहुत अधिक हो जाता है, जिससे ड्राइवर अपने पीछे के बहुत बड़े क्षेत्र को देखने में समर्थ होता है। (c) जब सौर भटटी को एक बड़े अवतल दर्पण के फोकस पर रखा जाता है, तो सूर्य की सारी किरणे भटटी पर फोकस (केन्द्रित) होती है, जिससे सौर भटटी बहुत गर्म हो जाती है। |
|