1.

निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समझाइए- (क) कॉपर की उपस्थिति में उच्च ताप पर सिलिकॉन को मैथिल क्लोराइड के साथ गरम किया जाता है। (ख) सिलिकॉन डाइआक्साइड की क्रिया हाइड्रोजन फ्लुओराइड के साथ की जाती है। (ग) CO को ZnO के साथ गरम किया जाता है। (घ) जलयोजित ऐल्युमिना की क्रिया जलीय NaOH के साथ की जाती है।

Answer» (क) जब सिलिकॉन को मेथिल क्लोराइड के साथ उच्च ताप पर की उपस्थिति में गर्म किया जाता है तो मोनो, डाइ तथा ट्राइमिथा-इलक्लोरोसाइलेन और थोड़ी मात्रा में टेट्रा मिठाईलक्लोरोसाइलेन युक्त एक मिश्रण प्राप्त होता है।
`CH_(3)Cl+Siunderset("573 K")overset("Cu Powder")rarrCH_(3)SiCl_(3)+(CH_(3))_(2)SiCl_(2)+(CH_(3))_(3)SiCl+(CH_(3))_(4)Si`
(ख) जब `SiO_(2)` की क्रिया से की जाती है तो सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड बनता है, जो HF में घुलकर हाइड्रोफ्लोरो- सिलिसिक अम्ल बनता है।
`SiO_(2)+4HFrarrSiF_(4)+2H_(2)O`
`SiF_(4)+2HFrarrunderset(("hydrofluorosilicic acid"))(H_(2)SiF_(6))`
(ग) जब कार्बन मोनोऑक्साइड को जिनक ऑक्साइड के साथ गर्म किया जाता है तो ZnO अपचयित होकर जिंक धातु बनाता है।
`CO+ZnO overset(Delta)rarrZn+CO_(2)`
(घ) जब जलयोजित एल्युमिना को NaOH के जलीय विलयन के साथ गर्म किया जाता है तो सोडियम टेट्राहाइड्रोक्सो एल्युमिनेट (III) बनता है।
`Al_(2)O_(3).2H_(2)O(s)+2NaOH(aq)+H_(2)O(l) overset(Delta)rarrunderset("Sodium tetrahydroxo aluminate (III)")(2Na[Al(OH)_(4)](aq))`
अथवा
`Al_(2)O_(3).2H_(2)O(s)+2NaOH(aq)overset(Delta)rarr underset("Sodium metaaluminate")(2NaAlO_(2)(aq)+3H_(2)O(l))`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions