1.

`BCl_(3)` तथा `C Cl_(4)` यौगिक का उदाहरण देते हुए जल के प्रति इनके व्यवहार के औचित्य को समझाइए।

Answer» `BCl_(3)` के केन्द्रीय परमाणु B के संयोजक कोश में इलेक्ट्रॉन होते है। इसलिए यह इलेक्ट्रॉन न्यून अणु है और `H_(2)O` द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण कर लेता है।
अतः जब `BCl_(3)` को जल में घोला जाता है तो यह जल अपघटित होकर बोरिक अम्ल और HCl देता है।
`BCl_(3)+3H_(2)OrarrH_(3)BO_(3)+3HCl`
`C Cl_(4)` में C का अष्टक पूर्ण होता है और यह इलेक्ट्रॉन युग्म त्यागने अथवा ग्रहण करने की प्रवृत्ति नहीं रखता है। अतः यह जल से कोई क्रिया नहीं करता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions