1.

. निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए |जब सूरज डूबने लगता है, मन ऊबने लगता है,अँधेरों की आहट से ही, घबराहट शुरू हो जाती है |गउओं की टोली गाँव लौट जाती है,क्योंकि रोशनी मटमैली हो जाती हैऔर यह उदासी तब तक नहीं जाती है,जब तक नई सुबह नहीं आती है |और कोई रोशनी सूरज की तरह सच्ची नहीं लगती है, बादलों और तूफानों से डरकर मुँह नहीं छिपाता,सूरज तो अपने आप उगता है ,अपने आप रुकता है |आने और जाने देर- सवेर ज़रुर हो जाता है,मगर ड्यूटी मुस्तैदी से बजाता हैरोशनी में अँधेरा नहीं मिलता है |और सबसे बड़ी बात तो यह है की,2वह किसी से कोई फायदा नहीं उठाता है,किसी की जेब से कुछ नहीं जाता है1. कवि का मन कब ऊबने लगता है ?2. रोशनी में क्या नहीं मिलता ?3. गउओं की टोली के गाँव लौटने पर क्या होता है ?4. सूरज किनसे नहीं डरता ?5. कवि की उदासी कब तक नहीं जाती ?​

Answer»

Answer:

1. jab suraj dhalne laga

2. rosni mein andhera NHI milta

3. andhera

4.badlo aur tuffano se

5.subah TAK

those are the KEYWORD of the answer



Discussion

No Comment Found