1.

निम्नलिखित भाव कविता की किन पंक्तियों में व्यक्त हुए हैं-(क) जननी जन्मभूमि की देन के समक्ष कवि अपने को बहुत दीन-हीन समझ रहा है।(ख) कवि अपना हर्ष-उल्लास और प्राण न्योछावर कर देना चाहता है।(ग) कवि अपने जीवन की कल्पनाओं, जिज्ञासाओं और आयु को हर क्षण समर्पित करना चाहता है।(घ) कवि अपने हाथों में तलवार लेकर रणक्षेत्र में कूदना चाहता है।

Answer»

(क) माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन।

(ख) गान अर्पित, प्राण अर्पित।

(ग) स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित,
आयु का क्षण-क्षण समर्पित।

(घ) माँज दो तलवार को लाओ न देरी,
बाँध दो अब पीठ पर वह ढाल मेरी,
भाल पर मल दो चरण. की धूल थोड़ी,
शीश पर आशीष की छाया घनेरी।



Discussion

No Comment Found