InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित चार कथनों (1-4) पर विचार कीजिये और केवल सभी सही कथनों वाला एक विकल्प चुनिये (1) एक कोशिकीय स्पाइरूलाइना प्रोटीन, खनिजों, विटामिनों आदि से भरपूर भोजन का बड़ी मात्रा में उत्पादन कर सकता है (2) देह-भार की दृष्टि से सूक्ष्मजीव मिथाइलोफिलस मीथाइलोट्रोफस प्रतिदिन उससे कई गुना ज्यादा प्रोटीन बना सकता है। जितना गायें बना पाती है (3) सामान्य बटन मशरूम विटामिन C का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है (4) एक ऐसी चावल किस्म विकसित की गयी है, जिसमें कैल्सियम बहुत होता हैA. कथन (3),(4)B. कथन (1),(3) और (4)C. कथन (2), (3) और (4)D. कथन (1),(2) |
|
Answer» Correct Answer - D |
|