1.

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-आपने कभी न कभी तो रात में बाहर निकलकर तारों की खूबसूरती को निहारा ही होगा। आसमान में नंगी आँखोंसे सिर्फ 9096 तारे ही देखे जा सकते हैं। अब बात करते हैं कि आसमान में कितने तारे हैं। कुल मिलाकरब्रह्मांड में इतने तारे हैं कि एक के पीछे चौबीस शून्य मतलब रेत के कणों से भी ज्यादा। अगर आपएक मिनट में 100 तारे गिनें तो भी आपको एक पूरी आकाशगंगा गिनने में 2000 साल लगेंगे।तारे अपने जीवन की शुरुआत धूल के बादल के रूप में करते हैं, जिसे 'नेबूला' कहा जाता है। ये 74 प्रतिशतहाइड्रोजन और 25 प्रतिशत हीलियम से मिलकर बनते हैं। इनके कोर में हाइड्रोजन की मदद से न्यूक्लियररिएक्शन होता रहता है जिससे इतनी एनर्जी मिल जाती है कि ये सालों तक चमकते रहते हैं। तारे लाल, सफ़ेदव नीले रंग के होते हैं। तारे कभी टिमटिमाते नहीं हैं, बस जब तारे क्षितिज के पास होते हैं तो इन्हें कमऔर ज़्यादा घनत्व वाली परतों से गुजरना पड़ता है इसलिए इनका प्रकाश कभी कम होता है तो कभी ज़्यादा औरये हमें चमकते या टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं। तारों की रोशनी को धरती तक पहुँचने में कई साल लग जाते हैं।जो सूर्य हमें दिखता है वह 8-9 मिनट पुराना होता है।क. आसमान में हम कितने तारे देख सकते हैं?ख. ब्रह्मांड में कितने तारे हैं?ग. 'नेबूला' क्या है?घ. तारों के चमकने का क्या कारण है?ङ क्या तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं​

Answer»

ANSWER:

तारे अपने जीवन की शुरुआत धूल के बादल के रूप में करते हैं उसे नूबला



Discussion

No Comment Found