InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर मात्र एक एक वाक्य में लिखिए : ' अब मुझे साफ-साफ मालुम हो रहा है कि मेरा पूर्व जीवन बहुत ही उत्तम और सुखपूर्ण था। जितना ही अधिक काम करना पड़ता था, उतना ही अधिक सुख मिलता था।' सारांश यह है कि हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहना मनुष्य के देहधर्म के विरुद्ध है। Q. लेखक मनुष्य के देहधर्म के विरुद्ध क्या मानता है ? |
| Answer» हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहना अर्थात बिना कोई काम करे बैठे रहना, लेखक मनुष्य के देहधर्म के विरुद्ध मानता है। | |