1.

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।महात्मा गाँधी और रवीन्द्रनाथ, ये दोनों ही इस युग के महामानव हैं। भारतवर्ष का यह परम सौभाग्य है कि उसने एक ही समय में इन दो महापुरुषों को जन्म दिया। दोनों ही युगपुरुष के रूप में इस देश में अवतीर्ण हुए और अपनी जीवन – व्यापी साधना एवं लीलाओं द्वारा अपनी जन्मभूमि को धन्य बनाया |1. इस अनुच्छेद में किनके बारे में बताया गया है?A) राजाजीB) गाँधी – रवींद्रनाथC) नेहरूD) विनोबा2. इस युग के महा मानव कौन हैं?A) नेहरू – नेपोलियनB) इंदिरा – सिरिमावोC) गाँधी – रवींद्रनाथD) ये सब3. यह परम सौभाग्य किसका है?A) भारत वर्षB) अमेरिकाC) इंग्लैंडD) चीनी4. ये दोनों कौन थे?A) युग पुरुषB) मित्रC) शत्रुD) प्रवर्तक5. इन्होंने जन्म भूमि को धन्य बनाया।A) नेहरूB) गाँधी – रवींद्रनाथC) नेताजीD) ये सब

Answer»
  1. B) गाँधी – रवींद्रनाथ
  2. C) गाँधी – रवींद्रनाथ
  3. A) भारत वर्ष
  4. A) युग पुरुष
  5. B) गाँधी – रवींद्रनाथ


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions