1.

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।समाचार पत्र आधुनिक सभ्यता का अविभाज्य अंग है। वह देश सभ्य माना जाता है, जिसमें बड़ी तादाद में समाचार पत्र निकलते हों। समाचार पत्र अनेक प्रकार के होते हैं – दैनिक साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक आदि। यूरोप में कुछ शहरों में कुछ समाचार – पत्रों का एक ही दिन में दो – तीन बार प्रकाशन होता है, सबेरे एक बार निकलता है, दोपहर को एक बार, फिर शाम को एक बार ।प्रश्न: 1. आधुनिक सभ्यता का अविभाज्य अंग क्या है?A) जनताB) ताल पत्रC) समाचार पत्रD) पुस्तकें2. समाचार पत्र कितने प्रकार के होते हैं?A) एकB) दोC) तीनD) अनेक3. किस देश को सभ्य देश कहा जाता है?A) बड़ी तादाद में समाचार पत्र निकलने वाले देशB) भारी जनतावाले देशC) भारी परिश्रमवाले देशD) खेतीबारी देश4. इस उपर्युक्त अनुच्छेद में किसके बारे में बताया गया है?A) सभ्यताB) समाचार पत्रC) देश की उन्नतिD) इन सबके बारे में5. यूरोप के कुछ शहरों में एक दिन में समाचार पत्र कितने बार निकलते ?A) दो बारB) दो – तीन बारC) चार बारD) केवल एक बार

Answer»
  1. C) समाचार पत्र
  2. D) अनेक
  3. A) बड़ी तादाद में समाचार पत्र निकलने वाले देश
  4. B) समाचार पत्र
  5. B) दो – तीन बार


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions