1.

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर नीचे दिये गये वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।कोडेक्कानल की झील बहुत प्रसिद्ध है। इसके किनारे – किनारे बहुत अच्छी सड़कें बनी हुई हैं। मौसम में इस पर सदा भीड़ रहती है। झील पर नायें भी चलती हैं। नाव चलाने में बड़ा आनंद आता है। कोडेक्कानल में एक वेदशाला भी है। इसमें सूर्य के संबन्ध में विशेष अनुसंधान करने का प्रबन्ध है। कोडैक्कानल में देखने लायक स्थान बहुत से हैं। सड़क से कोडेक्कानल शहर पहुँचने के पहले | ‘सिल्वर कैसकेड’ नामक सुन्दर झरना है। यह सचमुच रजत प्रपात ही है। इसके आसपास सदा दर्शकों की भीड़ लगी रहती है।प्रश्न :1. कोडैक्कानल शहर पहुँचने के पहले यह सुंदर झरना हैA) कोडैक्कानलB) सोने की कैसकेउC) सिल्वर कैसकेडD) ये सब2. वेदशाला कहाँ है?A) कोडैक्केनाल मेंB) मद्रास मेंC) ऊटी मेंD) मैसूर में3. यहाँ की झील बहुत प्रसिद्ध है?A) ऊटीB) मधुरैC) कोडेफेनालD) सिम्ला4. मौसम में कहाँ सदा भीड़ रहती है?A) अडयार मेंB) कोडैकेनाल मेंC) मैसूर मेंD) तंजाऊर में5. सूर्य के संबंध में विशेष अनुसंधान करने का प्रबंध कहाँ है?A) कोडैक्केनाल के वेदशाला मेंB) मैसूर के चामुंडी मंदिर मेंC) तिरुपति मेंD) ब्रह्मलोक में

Answer»
  1. C) सिल्वर कैसकेड
  2. A) कोडैक्केनाल में
  3. C) कोडेफेनाल
  4. B) कोडैकेनाल में
  5. A) कोडैक्केनाल के वेदशाला में


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions