InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित कथनों में सही कथन के सामने कोष्ठक में सही का चिह्न (✓) तथा गलत कथन के सामने क्रॉस का, चिहून (✗) लगाइए -(a) कागज का तल समतल है। (b) तीन असंरेखीय बिन्दुओं से असंख्य समतल खींचे जा सकते हैं। (c) समतल में स्थित दो रेखाएँ सदैव समान्तुर होती हैं। (d) कमरे की दीवार का तल समतल का एक उदाहरण है। |
|
Answer» (a) (✓) (b) (✗) (c) (✗) (d) (✓) |
|