 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों? (a) जब आपकी परीक्षा का समय है। (b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं। (c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है। क्यों? | 
| Answer» (c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है। खसरा एक संक्रामक रोग है। मित्र के साथ खेलने, बैठने-उठने, बातें करने, एक साथ खाने, उसकी वस्तुओं को छूने आदि से खसरा के वाइरस से संक्रमित कर देंगे और हम भी उसी रोग से ग्रसित हो जाएंगे। | |