1.

निम्नलिखित में से किसका द्विध्रुव आघ्रुणा सर्वधिक होगा? `(i) CH_(2)Cl_(2)` `(ii) CHCl_(3)` `(iii) "CC"l_(4)`

Answer» `CH_(2)Cl`, `CHCl_(3)` तथा `"CC"l_(4)` में से `CH_(2)Cl_(2)` का दिधुव आघूर्ण सर्वाधिक होगा। `"CC"l_(4)` की चतुत्फलकीय ज्यामिति होने के कारण इसका दिधुव आघूर्ण शून्य होता है तथा `CHCl_(3)` का दिधुव आघूर्ण `CH_(2)Cl_(2)` से कम है क्योकि इसमें तीसरे `C-Cl` बन्ध का बन्ध आघूर्ण , शेष दो `C-Cl` बन्धो के परिणामी बन्ध आघूर्ण के विपरीत होता है। अतः उसे कुछ मात्रा में निरस्त कर देता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions