1.

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए :नाता बंधना ,रोजी-रोटी कमाना ,कुछ दिनों का मेहमान होना ,जीवन जगत में रुचि होना ,छाती पर से पत्थर हटना 

Answer»

नाता बंधना – संबंध जुड़ना
वाक्य : हम सालों से एक ही मंजिल पर रहते हैं, पर हमारे पड़ोसी
से आज तक हमारा नाता नहीं बंध पाया।

रोजी-रोटी कमाना – जीविका की व्यवस्था करना
वाक्य : पढ़े-लिखे लोगों को भी रोजी-रोटी कमाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

कुछ दिनों का मेहमान होना – मृत्यु के करीब होना
वाक्य : मनीष की वृद्धा माँ अब कुछ दिनों की मेहमान हैं।

जीवन जगत में रुचि होना – जीने की इच्छा होना
वाक्य : असाध्य बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद मरीज की जीवन जगत में रुचि बनी हुई है।

छाती पर से पत्थर हटना – भार उतर जाना
वाक्य : बैंक से लिए गए पैसों की आखिरी किस्त अदा कर देने पर फ्लैटमालिक के छाती पर से पत्थर हट गया।



Discussion

No Comment Found