1.

निम्नलिखित पंक्तियों को आशय स्पष्ट कीजिए-कबहुँ पलक हरि मुँदि लेत हैं, कबहुँ अधर फरकावै।

Answer»

प्रस्तुत पंक्ति में बालक कृष्ण के सोने का वर्णन है। माँ यशोदा दुवारा दुलराए जाने और पालंना झुलाए जाने, लोरी गाने और ऐसे ही कई प्रयास श्रीकृष्ण को सुलाने के लिए किए जा रहे हैं। ऐसे में बालक कृष्ण अपनी आँखें मूंद लेते हैं तो यशोदा उन्हें  सोया जानकर लोरी गाना बंद कर देती हैं। लेकिन नटखट कृष्ण वापस अधर फडुकाते हुए रोने लगते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions