1.

निम्नलिखित पंक्तियों में अलंकार को पहचानकर लक्षणसहित उसका नाम लिखिए(क) चरन-कमल बंद हरि राई ।(ख) करि-करि प्रतिपद प्रतिमनि बसुधा, कमल बैठकी साजति ।(ग) जोइ-जोइ माँगत, सोइ-सोड़ देती, क्रम-क्रम करि के हाते ।

Answer»

(क) रूपक अलंकारे।

(ख) अनुप्रास एवं पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार।

(ग) अनुप्रास एवं पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार।

लक्षण-उपर्युक्त अलंकारों में से रूपक एवं अनुप्रास के लक्षण ‘काव्य-सौन्दर्य के तत्त्वों के अन्तर्गत देखें।
पुनरुक्तिप्रकाश-जब एक ही शब्द की लगातार  पुनरावृत्ति होती है, तब वहाँ पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार होता है; जैसे उपर्युक्त पद ‘ख’ में करि-करि।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions