1.

निम्नलिखित परिच्छेद में से मुहावरे ढूंढ़िए और उनके अर्थ देकर वाक्य-प्रयोग कीजिए।रमेश पढ़ाई में होशियार लड़का है, इसलिए रमेश पिताजी की आँखों का तारा है। इस साल रमेश ने कमर कसके परीक्षा की तैयारी की थी। जब वह परीक्षा देने गया तो उसका ईद का चाँद मित्र महेश का नंबर भी उसके नज़दीक था।महेश आस्तीन का साँप निकला और वह अध्यापक की नज़र चुरा के रमेश की कापी में से नकल कर रहा था। उस वक्त अध्यापक ने देखा और वे आग बबूला हो गये।

Answer»
  • आँखों का तारा- बहत प्यारा
  • वाक्य : गौरव अपनी माँ की आँखों का तारा है।
  • कमर कसना – अच्छी तरह तैयार होना
  • वाक्य : मैंने भी प्रतियोगिता में जीतने के लिए कमर कस ली है।
  • ईद का चाँद होना – बहुत दिन बाद मिलना।
  • वाक्य : आजकल तुम, ईद के चाँद हो गए हो, दिखाई नहीं देते।
  • आस्तीन का साँप – कपटी मित्र, मित्र बनकर शत्रु जैसा व्यवहार करना।
  • वाक्य : मैंने मनोज पर पूरा विश्वास किया, लेकिन वह आस्तीन का साँप निकला।
  • नज़र चुराना – किसी का ध्यान न जाए इस तरह काम करना
  • वाक्य : अपराधी पुलिस की नज़र चुराकर भाग गया।
  • आग बबूला होना – बहुत क्रोधित होना
  • वाक्य : नौकर से गुलदस्ता टूट जाने पर मालकिन आग बबूला हो गई।


Discussion

No Comment Found