InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्नलिखित परिच्छेद में से मुहावरे ढूंढ़िए और उनके अर्थ देकर वाक्य-प्रयोग कीजिए।रमेश पढ़ाई में होशियार लड़का है, इसलिए रमेश पिताजी की आँखों का तारा है। इस साल रमेश ने कमर कसके परीक्षा की तैयारी की थी। जब वह परीक्षा देने गया तो उसका ईद का चाँद मित्र महेश का नंबर भी उसके नज़दीक था।महेश आस्तीन का साँप निकला और वह अध्यापक की नज़र चुरा के रमेश की कापी में से नकल कर रहा था। उस वक्त अध्यापक ने देखा और वे आग बबूला हो गये। |
Answer»
|
|