1.

निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए सचदेव बाबू का चरित्र-चित्रण कीजिए

Answer» सचदेव बाबू एक कुशल इंजीनियर हैं। उनके अधीन काम करने वाले उन्ह बड़े साहब, हाकिम या इंजीनियर साहब कहकर पुकारते हैं । सचदव बाबू शांतिप्रय व्यक्ति हैं। महानगर का भीड़-भाड़ वाला दमघोंटू वातावरण उन्हें पसन्द नहीं है। इसलिए वे आरा जैसे गाँवई शहर में अपना घर बनवाकर रहते हैं। सचदेव बाबू गुण ग्राहक व्यक्ति हैं। इसीलिए अच्छा और सूझ-बुझवाला कारीगर यदु को बह पसंद करते हैं, उसकी सराहना करते हैं। वे उसे समय-समय पर बख्शीश भी देते हैं अपने खाने में, लंच के समय पर उसे सब्जी और अचार भी प्रदान करते हैं। उनके मन में यदु के लिए अपनेपन की भावना दिखती है।
किन्तु, सचदेव बाबू उच्चवर्गीय व्यक्ति हैं, अत: वे कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहते। इसलिए यद की आवाज पहचानकर भी वे दरबाजा नहीं खोलते। उन्हें शक है कि शायद यद की आवाज में कोई दूसरा व्यक्ति बोल रहा हो। इसलिए पत्नी की सलाह मानकर वे पुलिस को भी बुलाते हैं। उनके चरित्र में सतर्कता का ये पहलू दिखाई पड़ता है। जब पुलिस इंस्पेक्टर यद् को गिरफ्तार कर लेता है तब इंस्पेक्टर के सामने वे यदु को पहचानने से साफ इनकार कर देते हैं। इस इनकार के पीछे उनकी उच्चवर्गीय मानसिकता भी झलकती है, लेकिन यही इनकार उनके मन की अशांति भी बन जाता है, जब यद् उनके घर में सचमुच चोर बनकर आने की धमकी देता है।
इस प्रकार सचदेव बाबू के चरित्र की यह विशेषताएँ दिखाई देती हैं कि वह एक उच्च वर्ग की मानसिकता वाले ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने स्वार्थ के लिए एक मिस्त्री के हुनर का उपयोग करके फिर उससे मुँह फेर लेते हैं


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions