1.

निम्नलिखित शब्दसमूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए :अधिक समय तक टिकने वाली जो कई पीढ़ियों से चला आता होजो ढंग का न हो वर्षा के चार महीने किसी का कोई काम करने के लिए दूसरे से कहना जिस पर भरोसा हो वेतन पर निर्वाह करनेवाला दूसरा गाँव पेट का आगे की ओर बढ़ा हुआ भाग गाय आदि की बोली दरवाजे पर बौधी गई हरे पत्तों और फूलों की मालापरिवार के साथ जिसमें जीवन हो जो दिखाई न देता हो 

Answer»
  1. अधिक समय तक टिकने वाली – स्थायी
  2. जो कई पीढ़ियों से चला आता हो – पुश्तैनी
  3. जो ढंग का न हो – बेढंगा
  4. वर्षा के चार महीने – चौमासा
  5. किसी का कोई काम करने के लिए दूसरे से कहना – सिफारिश
  6. जिस पर भरोसा हो – भरोसेमंद
  7. वेतन पर निर्वाह करनेवाला – वेतनभोगी
  8. दूसरा गाँव – परगांव
  9. पेट का आगे की ओर बढ़ा हुआ भाग – तोंद
  10. गाय आदि की बोली – भाना
  11. दरवाजे पर बौधी गई हरे पत्तों और फूलों की माला – तोरण
  12. परिवार के साथ – सपरिवार
  13. जिसमें जीवन हो – जीवंत
  14. जो दिखाई न देता हो – अदृष्ट


Discussion

No Comment Found