1.

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:शीत ऋतु में तमिलनाडू में वर्षा होती है ।

Answer»

शीत ऋतु में हवाएँ स्थल भाग से जल भाग की ओर चलती है । इन हवाओं में नमी की मात्रा कम होती है ।

  • जब ये पवने बंगाल की खाड़ी पर होकर गुजरते हुए नमी ग्रहण कर लेती है ।
  • तमिलनाडू का (कारोमण्डल) तट इनके मार्ग में आ जाता है ।
  • इस कारण शीत ऋतु में तमिलनाडू में वर्षा होती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions