InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
निम्रलिखित चित्र को समझकर कहानी-लेखन किजिए। |
|
Answer» की बात है कि एक गांव में बहुत ही बाढ़ आ गई थी पुलगांव में सारे घरबार वगैरह डूब गए थे वहां पर कुछ लोग अपने छत पर बैठकर इस बार के रुकने का इंतजार कर रहे थे जबकि कुछ लोग हिम्मत जुटाकर यहां से निकलने का साहस कर रहे थे सभी लोग अपना अपना संभाल अपने पास संभाल कर रखे हुए थे उसी समय एक केवट ने भी कुछ लोगों को अपने नाम से मदद दी थी उस गांव में प्रशासन की इतनी लापरवाही के कारण कोई भी एनडीआरएफ का आदमी नहीं आया था वह का एक मशहूर केवट ही सबकी मदद कर रहा था वहां पर कई सारे पेड़ थे पर हूं सब टूट चुके थे और डूब चुके थे केवल चार पांच कोई मजबूत पेड़ ही बचे थे |
|