1.

नॉन-स्टॉइकिमितीय (Non-stoichiometric) क्यूप्रस ऑक्साइड `(Cu_(2)O)` को प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है । इस यौगिक में कॉपर तथा ऑक्सीजन का अनुपात 2 : 1 से थोड़ा कम होता है । क्या आप व्याख्या कर सकते हैं कि यह पदार्थ एक p-टाइप अर्ध्दचालक है ?

Answer» `Cu_(2)O` में Cu : O का अनुपात 2 : 1 से थोड़ा कम होता है, अत: यह धनायन रिक्तियों के कारण धातु न्यूनता दोष प्रदर्शित करता है । धातु न्यूनता दोष युक्त यौगिक धनावेशित छिद्र चालन क्रिया विधि से विधुत चालन करते रहते हैं, अत: p-टाइप अर्ध्दचालक होते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions