1.

ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातु कैसा ऑक्साइड बनाती है ?

Answer» अधातुएँ, ऑक्सीजन में संयोग करके अम्लीय और उदासीन दो प्रकार के ऑक्साइड बनाती है ।
(i) अम्लीय ऑक्साइड- अधातुएँ , ऑक्सीजन से संयोग करके गैसीय ऑक्साइड बनाती है, जल में घुलकर अम्लीय देते है ।
`(a) C(s)+O_(2)(g)rarrCO_(2)(g)`
`CO_(2)(g)+H_(2)O(l)rarr underset(""कार्बोनिक अम्ल")((H_(2)CO_(3)(aq))`
`S(s)+O_(2)(g)rarr SO_(2)(g)`
`SO_(2)+H_(2)O(l)rarr underset("सल्फ्यूरस अम्ल")(H_(2)SO_(3)(aq))`
(ii) उदासीन ऑक्साइड `H_(2)` ऑक्सीजन के साथ संयोग करके जल बनाती है, जो उभयधर्मी (amphoteric) ऑक्साइड है।
`2H_(2)(g)+O_(2)(g)overset(Pt)rarr2H_(2)O(l)`
इसी प्रकार कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) तथा `(N_(2)O)` भी उदासीन ऑक्साइड है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions