1.

पादपों की जाति विविधता (22 प्रतिशत जन्तुओं (72 प्रतिशनत) को अपेक्षा बहुत कभ है ? क्या कारण है कि जन्तुओं में अधिक विविधता मिलती है ?

Answer» किसी भी पारितंत्र में जन्तुओं में गौधों की तलना में अधिक जैव-विविश्वता पायी जाती है इसके निम्नलिखित कारण हैं-
(1) जन्तुओं में अनुकूलन, की क्षमता पौधों की अपेक्षा बहुत अधिक होती है। जन्तुओं में तंत्रिका तंत्र तथा अन्तः स्त्रावी तंत्र पाए जाने के कारण वे स्वयं को वातावरण के प्रति अनुकूलित कर लेते हैं।
(ii) प्राणियों में प्रचलन का गुण पाया जाता है जिसके कारण वे विपरीत परिस्थितियाँ होने पर ये स्थल परिवर्तन कर लेते हैं और स्वयं को बचाए रखते हैं, जबकि पौधे स्थिर होने के कारण वे विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए विवश रहते हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions