1.

पागल कुत्ते के काटने से उत्पन्न रोग के दो लक्षण लिखिए। 

Answer»

पागल कुत्ते के काटने से उत्पन्न रोग (हाइड्रोफोबिया) के लक्षण हैं।

⦁    तीव्र सिरदर्द, तीव्र ज्वर तथा गले एवं छाती की पेशियों के संकुचन से पीड़ा होती है।

⦁    गले की नलियों के अवरुद्ध होने से तरल आहार ग्रहण करने में कठिनाई तथा रोगी को जल से भय लगता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions