InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पारिस्थितिकीविद् किस प्रकार विश्व की कुल जातियों का आँकलन करते हैं ? |
| Answer» वैश्विक विविधता के निर्धारण के लिए UNEP (United nations environment programme) अन्तर्गत चलाई गई एक योजना के अनुसार पृथ्वी पर जीवों की 13-14 मिलियन जाति का अनुमान लगाया गया है। लेकिन इनमें से केवल ।-75 मिलियन जीव-जातियों का ही वर्णन किया गया है। यह कुल जीवधारियों का केवल 15% ही है।ज्ञात जातियों में से लगभग 61% (102500 जातियाँ) की जातियाँ हैं । स्तनधारियों की जातियाँ सापेक्षिक रूप से बहुत कम (4650 जातियाँ) हैं। इनमें भी शैवाल एवं जीवाणुओं की संख्या कम है। अनेक वर्गिकीविज्ञों का विश्वास है कि अभी भी असंख्य जीव जातियों की खोज नहीं हुई है। विषाणुओं, जीवाणुओं, प्रोटिस्टा के बारे में अभी भी ज्ञान अधूरा है । उपलब्ध रिकार्ड से ज्ञात होता है कि विषाणुओं की 1,550, जीवाणुओं की 40,000 जातियाँ ज्ञात हैं। | |